देवरिया, दिसम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर बीआरसी स्थित शिक्षक भवन में शुक्रवार को रसोइया पाक- कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रहीं। उन्होंने प्रतियोगिता में रसोइयों द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों का अवलोकन किया एंव स्वाद चखा। प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खण्डों के 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। रसोईयों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए। जिसका मूल्यांकन निर्णायक समिति द्वारा भोजन पकाने की विधि, स्वच्छता, सुरक्षा मानकों तथा स्वाद के आधार पर किया गया। जिसमें भलुअनी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पिपरा खेमकरन की लक्ष्मी देवी प्रथम, रूद्रपुर के सतासी इण्टर कालेज की संगीता देवी द्वितीय एवं गौरीबाजार के कम्पोजिट विद्यालय बंसहिया की सरिता देवी तृतीय स्थान प्राप्त कीं। इन तीनों को विजेताओं...