बदायूं, फरवरी 26 -- बदायूं, संवाददाता। स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर पीएम पोषण योजना के तहत जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें सभी ब्लॉकों से रसोइयों ने प्रतिभाग किया। सलारपुर ब्लॉक की गीता देवी सर्वश्रेष्ठ रसोईया चुनी गयी। मुख्य अतिथि रजनी मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोईया मेहनत कर स्वादिष्ट भोजन तैयार कर बच्चों की थाली में परोसती हैं। रसोईया साक्षात अन्नपूर्णा है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रसोईयों द्वारा बने गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट भोजन से बच्चों का विकास हो रहा है। बीईओ लक्ष्मी नारायण ने कहा कि रसोईयां बड़ी जिम्मेदारी निभा रही हैं। जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि प्रतिभागिता से...