फतेहपुर, दिसम्बर 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के लिए शुक्रवार को यूआरसी परिसर में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ब्लाकों से 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। लाटरी के माध्यम से दिए गए मेन्यू के आधार पर रसोइयों ने व्यंजन बनाए। जिसमें प्राथमिक विद्यालय पनी की रसोइया अनीता देवी प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। जिला स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईओएस द्वारा किया गया। निर्णायक समिति ने आन द स्पाट लाटरी के माध्यम से मिक्स वेज सब्जी एवं रोटी, सोयाबड़ी आलू की मौसमी रसेदार सब्जी एवं चावल, सब्जीयुक्त दाल (सांभर) एवं चावल और तहरी आवंटित किया गया। निर्णायक समिति भोजन का स्वाद, पौष्टिक तत्व, भोजन पकाने का तरीका, स्वच्छता, सुरक्षा के लिए प्रत्येक के लिए 10-10 अंक एवं सभ्य व्यवहार के लि...