खगडि़या, नवम्बर 21 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुश्कीपुर भुरियाटारी के पास रसोइया को गोली मारने की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि बाइक सवारअज्ञात बदमाशों ने उर्दू कन्या मध्य विद्यालय मुश्कीपुर की रसोइया, 40 वर्षीय संजरी खातून को गोली मार कर फरार हो गया। गोगरी पुलिस ने गुरुवार को उक्त गोलीकांड में गौरैया बथान के रहने वाले गणपति मंडल के पुत्र आयुष कुमार को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया। घटना गत 11 नवंबर को मुश्कीपुर बुढ़िया टारी की संजरी खातून छोटी मलिया बहियार से मवेशी का चारा लेकर घर लौट रही थी कि भुरिया टारी के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर फरार हो गया। गोली महिला के गर्दन में लगी थी। स्थानीय लोगो ने घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गय...