धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय धनबाद में मुख्य एव सहायक रसोइया नियुक्ति के लिए शैक्षणिक अहर्ता आठवीं पास निर्धारित की गई है। प्रत्येक पद में दो-दो अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या अधिक योग्यता अंकित की है। जिला चयन समिति ने निर्णय लिया है कि संबंधित अभ्यर्थी अपने विद्यालय प्रधान से आठवीं उत्तीर्णता का अंकपत्र का उल्लेख कराएं। कुल अंक व कुल प्राप्तांक अनिवार्य रूप से दर्ज करना है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक का समय दिया गया है। फार्मेट जारी कर दिया गया है। डीईओ अभिषेक झा ने इससे संबंधित विस्तृत निर्देश धनबाद एनआईसी वेबसाइट पर जारी किया है। प्राप्तांक के आधार पर निर्धारित मानक के अनुसार मेधा सूची बनाते हुए पाक कला आयोजित कर चयन किया जाना है। वहीं दूसरी...