प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कालाकांकर के प्राथमिक विद्यालय जाजूपुर में सेवारत रसोइया नीलम द्विवेदी के घर की दीवार पांच अगस्त को सीलन से गिर गई थी। उसके मलबे में दबकर नीलम की मौत हो गई थी। नीलम के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसकी एक बेटी प्रिया, बेटा राज निराश्रित हो गए हैं। मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिवार कालाकांकर रसोइया नीलम द्विवेदी के घर पहुंचा। नीलम की बेटी प्रिया को सभी शिक्षकों के सहयोग से एक लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। शिक्षकों ने रसोइया के निधन पर संवेदना जताते हुए परिवार के साथ सदैव सुख-दुख में खड़े रहने का भरोसा दिया। इस मौके पर सुभाष चन्द्र सोनकर, सुशील कुमार त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, चन्द्रशेखर कैथवास, जय प्रकाश मौर्या, दिलीप सरोज, राघवेन्द्र, आदित्य त्रिपाठी, अमर नाथ यादव, वीरेंद्र...