बहराइच, दिसम्बर 1 -- बाबागंज, संवाददाता । रुपईडीहा रेंज के राम नगर गांव में खेत से आकर रसैल वाइपर घर में घुस गया। फुंफकार से घर में हड़कंप मच गया। बच्चे औरतें सब डर कर बाहर निकल आई। सूचना पर आई वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ करके जंगल में छोड़ दिया। वन रेंज रूपईडीहा के बसंतपुर उदल रामनगर गांव में संतोष वर्मा के घर में रविवार शाम खेत से निकला एक बड़ा सा रसैल वाइपर घर में घुस कर धान के बोरियों के बीच छिप कर बैठ गया,बच्चों के आने की आहट पाकर सांप ने तेज फुंफकार लगाई,घर के लोग डर गए सूचना पर आए डिप्टी रेंजर विनय राणा की टीम ने सांप को का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। कर्मियों ने बताया कि 6 फुट का यह लगभग सांप दो वर्ष का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...