महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के तिलकवनिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने बेहद खतरनाक और विषैले रसेल वाइपर सांप को देखा। गांव में चल रहे यज्ञ कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं की नजर अचानक एक सांप पर पड़ी। महिलाएं घबराकर शोर मचाने लगीं, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही घुघली क्षेत्र के सर्प मित्र दिलीप जायसवाल तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना किसी नुकसान के सांप को पूरी सतर्कता और कुशलता से पकड़ लिया। सोमवार को रसेल वाइपर को सुरक्षित रूप से वन विभाग के हवाले कर दिया गया। डिप्टी रेंजर कासिम अली ने बताया कि रसेल वाइपर अत्यंत विषैला सांप है, जिसकी एक बाइट इंसान के लिए जानलेवा हो सकती है। यह प्रजाति सामान्यतः दक्षिण भारत और पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है। आशका जता...