कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रसूलाबाद कस्बे के केशव नगर मोहल्ले में गुरूवार रात में एक बंद घर का ताला तोड़कर आभूशन नगदी वा सामान पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। केशव नगर रसूलाबाद निवासी निरंजन लाल तहसील में टाइपिंग का काम करते हैं। वह अपनी पत्नी बेबी रानी के साथ देहरादून में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं । गुरुवार रात चोर सूना घर देखकर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंडर घुसे तथा कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी क़े आभूषण नगदी वा सामान पार कर दिया । उसके बाद चोर दरवाजा खुला छोड़कर आराम से निकल गए। शुक्रवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने गेट खुला देखकर अंदर जाकर देखा तो आलमारी का सामान बिखरा पड़ा मिला । इसपर लोगों ने निरंजन लाल क़े साथ ही डायल- 112 पर पुलिस को घटना की सूचन...