कानपुर, नवम्बर 12 -- रसूलाबाद, संवाददाता। रसूलाबाद कस्बे में यातायात विभाग के नियम पूरी तरह फेल होने नजर आ रहे हैं। भीड़भाड़ वाली सड़कों पर दिनरात ओवरलोड डंपर आवागमन कर रहे हैं। बुधवार को सब्जी मंडी वाली सड़क पर घंटों जाम में फंसे लोग जूझते रहे। कानपुर देहात जिले में यातायात माह में नियम कानून का पालन कराने के लिए विभागीय अधिकारी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। कई जगह अभियान भी चलाए जा रहे हैं लेकिन रसूलाबाद कस्बे में ओवरलोड डंपरों के आवागमन से तबाह हो चुके लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को पुलिस ने दो डंपर सीजकर आधा दर्जन के चालान काटे, लेकिन चौबीस घंटे बाद ही धड़ल्ले से डंपरों का आवागमन शुरू हो गया। भीड़भाड़ वाली सड़कों पर दिन में डंपरों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए स्थानीय व्यापारियों ने कई बार अधिकारियों से मांग की, लेकिन कोई सुनवाई न...