कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे के विकास नगर वार्ड में एक शिक्षक के घर में गेट का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पार कर दी थी। इस मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं इसके पहले भी हुई चोरी की वारदातों में पुलिस के हाथ खाली हैं। रसूलाबाद कस्बे के विकास नगर वार्ड निवासी शिक्षक रामकुमार कमल के रविवार को पत्नी रंजना के साथ चचेरे साले अमित कमल की शादी में जाने के कारण घर में ताला बंद था। उनका घर सूना देखकर रात में मकान के गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल हुए तथा कमरे में रखी आलमारी से एक चैन,दो अंगूठी एक जोड़ी टाप्स,बारह हजार रुपये नकद व बच्चों की दो गोलक पार कर दी। सोमवार सुबह दस बजे टिकरा से घर आने पर उन्हें घटना की इस मामले की जांच के बाद भी पुलिस अब तक चोरों का कोई सु...