प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता रसूलाबाद घाट के ठीक बगल शराब की दुकान को हटाने की मांग एक बार फिर उठ गई है। पूर्व पार्षद और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुंद तिवारी ने शुक्रवार को एडीएम सिटी को पत्र सौंपकर इसे हटाने की मांग रखी। उन्होंने तर्क दिया कि इस दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर विद्यालय है, जबकि करीब ही लाइब्रेरी भी है। लोग दूर दराज से इस घाट पर अपने परिजनों के दाह संस्कार के लिए आते हैं और वहीं बगल लोग शराब खरीदकर पीते हैं। इससे सभी के ऊपर खराब प्रभाव पड़ता है। पूर्व पार्षद ने अफसर से कहा कि शासनादेश है कि शराब की दुकान विद्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में नहीं होनी चाहिए। ऐसे में इस दुकान को यहां से स्थानांतरित कराया जाए। बगल के घाट पर लोग स्नान करने आते हैं। जहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी रहती हैं। शराब प...