प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। रसूलाबाद घाट पर रविवार को शव के दाह संस्कार से पहले मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई थी। प्रतापगढ़ से आए लोगों और घाट के नाविकों व स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सोमवार को एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद चालान किया गया। पुलिस एफआईआर व मारपीट के वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्रतापगढ़ जिले के पंगुलापुर सराय जमुआरी थाना कंधई के 45 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद तिवारी का निधन होने पर शव दाह को लोग रसूलाबाद घाट पर आए थे। घाट के समीप स्थानीय लोगों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। इसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह ने बताया कि एक पक्ष के विजय क...