कानपुर, नवम्बर 17 -- रसूलाबाद। धान की औंधे मुंह गिरी कीमतों से किसान वैसे भी परेशान हैं वहीं उन्हें गेहूं बुवाई के लिए डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। सोमवार को रसूलाबाद, पहाड़ीपुर, सलेमपुर महेरा,सिठऊ मताना समितियों पर किसान चक्कर काटते रहे लेकिन खाद उपलब्ध नहीं हो सकी। सहकारिता विभाग के अफसरों ने फोन रिसीव नहीं किए। रसूलाबाद क्षेत्र के किसान धान की गिरी कीमतों से वैसे ही परेशान हैं। उसके बाद उन्हें डीएपी खाद समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे गेहूं बुवाई का काम पिछड़ रहा है। सोमवार को रसूलाबाद कस्बा स्थित सहकारी समिति पर किसान खाद लेने पहुंचे लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसी प्रकार पहाड़ीपुर, सलेमपुर महेरा, सिठऊ मताना समितियों पर भी खाद उपलब्ध नहीं थी। उसरी समिति पर खाद उपलब्ध है लेकिन सचिव के न आने से वितरण नहीं किया गया। जोत गांव निवासी ...