प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। रसूलाबाद के एक हजार से अधिक घर रविवार को सुबह से देर रात तक पानी के लिए परेशान रहे। बदरी आवास योजना का बड़ा नलकूप खराब होने से बड़े इलाके में पानी का संकट हो गया। बदरी आवास योजना में तो पानी के लिए हाहाकार मच गया। आवास योजना के 300 से अधिक परिवारों को पीने के साथ अन्य कार्यों के लिए पानी खरीदना पड़ा। सैकड़ों घरों में सप्लाई का प्रेशर लो रहा। आवास योजना का नलकूप सुबह लगभग आठ बजे खराब हुआ, लेकिन इसका असर एक घंटे बाद महसूस हुआ। पहले आवास योजना और फिर आसपास के घरों की जलापूर्ति बाधित हुई तो लोगों ने शिकायत करना शुरू किया। सूचना मिलने पर मेंहदौरी के पूर्व पार्षद व कांग्रेस के के प्रदेश महसाचिव मुकुंद तिवारी ने ऑपरेटर से पूछताछ की तो नलकूप की मोटर खराब होने की बात सामने आई। पार्षद मीनू तिवारी...