कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। किसानों को सरकारी रेट दिलाने के लिए रसूलाबाद क्षेत्र में खोले गए खरीद केंद्र सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं। कस्बा स्थित विपणन केंद्र के अलावा किसानों को खरीद केंद्र व प्रभारी खोजे नहीं मिल रहे हैं, जिससे मजबूरी वश उन्हें पन्द्रह सौ रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से प्राइवेट बाजार में धान बिक्री करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी भी आंख बंद किए हैं। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में किसानों को सरकारी रेट दिलाने के लिए आठ खरीद केंद्र खोले गए हैं, लेकिन रसूलाबाद कस्बा स्थित विपणन केंद्र के अलावा बाकी केंद्रों पर एक दाना धान खरीदा नहीं गया है। विपणनशाखा के केन्द्र पर अब तक 11 सौ कुंतल की खरीद हो चुकी है। केंद्र प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि किसानों से धान सुखाकर लाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि सस्ते दामों में धान...