कानपुर, नवम्बर 20 -- रसूलाबाद सीएचसी पर गुरुवार को डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा अधीक्षक के ट्रांसफर को रद्द कराने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रही। रसूलाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित कुमार सिंह को झींझक भेजा गया है, जबकि झींझक से दीपक गुप्ता को रसूलाबाद भेजा गया। बुधवार को झींझक सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया था। गुरुवार को रसूलाबाद सीएचसी पर भी धरना शुरू कर दिया गया। डाक्टर, आशा कर्मी व एएनएम सहित अन्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू किया दिया। स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सा अधीक्षक के ट्रांसफर को रद्द करने की मांग कर रहे थे। अस्पताल आने वाले मरीजों को इमरजेंसी में देखा गया। आशा कर्मी व एएनएम चिकित्सा अधीक्षक के ईमानदार होने की बात कहकर नारेबाजी कर...