छपरा, सितम्बर 19 -- रसूलपुर। छपरा -सीवान रेलखंड पर वंशीछपरा रेल फाटक नंबर 71-बी के लॉक की तकनीकी गड़बड़ी दूर होने के बाद पिछले दो दिनों से फिर खराब हो गया है। इससे रेल ट्रैक पर वाहन फंस जा रहे हैं और जाम की स्थिति बन जाती है। पिछले दिनों हिंदुस्तान में इस समस्या को प्रकाशित होने के बाद टेक्नीशियन द्वारा ठीक किया गया था पर स्थायी रूप से इसे ठीक नहीं किया जा सका । 17 सितम्बर से फिर लॉक फंसने की समस्या उत्पन्न हो गई है। वंशी छपरा गांव के ग्रामीण कहते हैं कि फंसे हुए लॉक को खोलने के लिए गेटमैन को जाना पड़ता है तब तक लोग बीच ट्रैक में फंसे रहते हैं। छपरा-सीवान एनएच 531 से मांझी-बरौली पथ को जोड़ने वाली वंशीछपरा-मुकुंदपुर सड़क पर अवस्थित रेल फाटक से आने जाने वाले यात्री और रेल कर्मी कहते हैं कि यह सिलसिला करीब दो महीने से चल रहा है। हालांकि गेटमैन द्...