छपरा, अक्टूबर 6 -- चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद 8 मंदिर से सटे दुकान में टूटी पड़ी रसूलपुर हनुमान मंदिर की दान पेटी रसूलपुर। स्थानीय चट्टी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की दानपेटी के ताले तोड़ रविवार की रात चोर हजारों रुपये उड़ा ले गये।छपरा-गोपालगंज एन एच 531 किनारे अवस्थित इस मंदिर के बाहर दानपेटी लगी थी। मंदिर के समीप रहने वाले मुखिया प्रतिनिधि व आलू व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि दशहरा में श्रद्धालुओं ने पैसे दान किये थे जिसे अभी खोला नहीं गया था। कयास लगाया जा रहा है कि करीब दस हजार से ज्यादा पैसे दान में पड़े होंगे ।इस संबंध में पुजारी बनियापुर थाने के बेदौली गांव निवासी रंजय मिश्रा द्वारा एफआईआर के लिए पुलिस को आवेदन दिया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि मंदिर से सटे गोस्वामी मार्केट में कारगिल खाद-बीज दुकान की गली में अज्ञ...