छपरा, अगस्त 13 -- दस.लीटर शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोचा रसूलपुर। स्थानीय रसूलपुर चट्टी पर शराब बेचते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसके आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि एसपी ने वीडियो देख स्वयं संज्ञान लिया। फिर रसूलपुर थाना को सूचित कर गिरफ्तारी का आदेश दिया । गिरफ्तार युवक के पास से दस लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है। आरोपी युवक रसूलपुर गांव निवासी सोनु कुमार कुशवाहा बताया जाता है। वह मुख्य धंधेबाज का सहयोगी बताया जाता है। वहीं वायरल वीडियो में दिख रहा शराब धंधेबाज को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। वायरल वीडियो में एक युवक अवैध शराब बेचता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा गया कि युवक बाईक सवार युवकों से फोन-पे पर पैसे लेकर शराब डिलीवर कर रहा है।वायरल वीडियो रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्...