छपरा, सितम्बर 14 -- रसूलपुर। छपरा- सीवान एनएच 531 के चैनवा चट्टी पर रविवार की दोपहर एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद डाला। उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृत बाइक सवार सीवान जिले के एचएम नगर हसनपुरा थाना के चांद परसा गांव के 49 वर्षीय किसान सज्जन यादव बताये जाते हैं,जो रसूलपुर थाना के ही बाल गांव में अपने बेटी के यहां से मिल कर लौट रहे थे। घटना के शिकार मृत सज्जन यादव का सर पूरी तरह ट्रक के पहिये से कुचल गया था। उधर घटना के बाद उतर कर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को स्थानीय आक्रोशित लोगों ने पकड़ कर पिटाई करने लगे। इसी बीच किसी पंचायती कार्य को लेकर चैनवा चट्टी पहुंचे अतरसन पंचायत के मुखिया रंजीत यादव उर्फ गुड्डू ,समाजसेवी योगेंद्र शर्मा ,विकास भारती आदि ने बीच बचाव कर ड्राइवर को पीट रहे लोगों से बचाया और रसूलपुर पुलिस को खबर की। घटना स्थल पर पुलिस ब...