छपरा, फरवरी 7 -- रसूलपुर। स्थानीय चट्टी पर शुक्रवार की सुबह छपरा के लिए जा रही एक खड़ी बस को पीछे से ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया जिसमें बाल बाल यात्री बच गये। थोड़ी देर के लिए रसूलपुर चौक पर जाम की स्थिति बन गई। उस समय चेक चेक पोस्ट पर कोई पुलिस बल नहीं था। स्थानीय लोगों के अनुसार बस संचालक छपरा सीवान एन एच पर सवारियों को चढ़ा रहा था तब तक सीवान से छपरा की ओर जा रहे एक खाली ट्रैक्टर का ड्राइवर संतुलन खो दिया और आगे खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। अंदर बैठे कई यात्री गिरते-गिरते बचे। बताया जाता है कि रसूलपुर में कोई स्थाई ट्रैफिक पुलिस नहीं होने से मनमनाने तरीके से गाड़ियां खड़ी की जाती है। साथ ही फुटपाथी दुकानदार भी मनमनाने ढंग से सड़क अतिक्रमण कर अपना दुकान लगाते हैं जिन्हें पुलिस से क्लीन चिट प्राप्त है। इसी कारण से आये दिन चैनपुर रसूलपुर चौक...