संभल, सितम्बर 30 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में सोमवार रात चोरों ने नकब लगाकर ग्रामीण के घर से 1.32 लाख रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 8 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना थाना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। गांव निवासी श्याम सिंह का घर पैंतिया मार्ग पर है। श्याम सिंह के दोनों बेटे बाहर रहकर नौकरी करते हैं। श्याम सिंह पत्नी रामसुनहरी के साथ घर रहते हैं। सोमवार रात पति पत्नी घर के आंगन में सो रहे थे। रात को किसी समय चोरों ने मकान के पीछे से दोनों कमरों में नकब लगा लिया और दोनों कमरों में रखी अलमारी व बेड़ खोलकर उसके अंदर रखे रुपये, सोने-चांदी क...