मुजफ्फर नगर, जून 17 -- थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर में रांघड बिरादरी के मनव्वर व झोझा बिरादरी के शाहिद पक्ष के बीच कहासुनी के बाद बीती 13 जून को आपस में मारपीट व पथराव हो गया था। उक्त मामले में एसआई वीरेंद्र सिंह ने पांच महिलाओं समेत 16 नामजद करते हुए 16 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को पुलिस ने नामजद वसीम पुत्र वकील, रिजवान पुत्र शकील, जीशान पुत्र जमील व शाकिब पुत्र इस्तेयाक को गांव से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त मामले में चार महिलाओं समेत पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि गांव रसूलपुर में दोनों बिरादरी के बीच रंजिश चली आ रही है, जिसके चलते पूर्व में आपस में कहासुनी व मारपीट तथा फायरिंग जैसी घटनाएं भी हो चुकी है, ...