फिरोजाबाद, जून 4 -- फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह काम कर पैदल घर जा रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के कोठी नवीगंज निवासी सोहिल 28 वर्ष पुत्र यामीन निवासी पैमेश्वर गेट स्थित चूड़ी के गोदाम में काम करता था। वह सोमवार की रात काम कर पैदल ही घर जा रहा था। उसी दौरान गोदाम के समीप ही तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। तब तक शव को पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस शव अज्ञात के रूप ने पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया। बाद में पता चलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव क...