छपरा, अक्टूबर 31 -- रसूलपुर/ दाउदपुर। पिछले चौबीस घंटे में मोंथा चक्रवाती बारिश से रसूलपुर में खेत से खलिहान तक डूबे गये। हथिया नक्षत्र की भारी बारिश से पहले ही परेशान किसान अपने खेत- खलिहानों में डूबे धान की फसल देख काफी मायूस हैं। गौसपुर के किसान प्रदीप सिंह, शक्ति सिंह व ग्रामीण पूर्व पैक्स अध्यक्ष भरत सिंह कहते हैं कि इस साल उनके गांव पंचायत के किसानों की चक्रवाती भारी बारिश ने काफी क्षति पहुंचाई है। चनचौरा पंचायत के माधोपुर के किसान सुरेंद्र प्रसाद कहते हैं खेतों में धान की फसल काट कर किसान रखें हैं जो पूरी तरह डूब कर बर्बाद हो गये हैं। उनसब के चार महीने की मेहनत पर पानी फिर गया है। मांझी में लगातार बारिश से पकी धान की फसल डूबी, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश ने मांझी प्रखंड के किसानों की मुश्किलें बढ...