बदायूं, जून 2 -- रसूलपुर गांव में एबीसी केबल में आग लग गई। केबल में आग लगने से दर्जनों घरों की विद्युतापूर्ति ठप हो गयी। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आग लगने के बाद केबल टूटकर सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि आसपास कोई मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार सुबह करीब सात बजे गांव के पास से गुजर रही एबीसी केबल में अचानक आग लग गयी। करीब बीस मिनट तक केबल जलती रही। आग लगने के बाद केबल टूट कर सड़क पर गिर गई और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। केबल में आग लगने की सूचना पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और केबल बदलने की कवायद में जुट गए। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों का कहना था कि केबल बदलने के बाद गांव की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

हि...