विकासनगर, मई 4 -- एनएचएआई की लापरवाही बारिश में रसूलपुर के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को बारिश से पहले जल निकासी को लेकर चिंता सताने लगी है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल निकासी के लिए बने नाले को अधूरा ही छोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं रिहायशी कॉलोनी में नाले की निकासी को बंद कर दिया गया है। इससे लगता है कि इस बार भी बरसात में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा। नगर पालिका क्षेत्र के रसूलपुर में बारिश के दिनों में भी जलभराव रहता है। इस समस्या से निजात दिलाने की काफी समय से लोग मांग कर रहे हैं। चार वर्ष पूर्व जल निकासी के लिए एनएच पर नाला निर्माण किया गया, लेकिन इससे जलभराव की समस्या तो दूर नहीं हुई। अलबत्ता बरसात में नाले का पानी आवासीय कॉलोनियों और व्यापारिक प्रतिष्ठा...