मऊ, अक्टूबर 13 -- सूरजपुर। दोहरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर बाजार में स्थित सरकारी शराब भट्टी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बाजार में शाम होते ही शराबियों की भीड़ लग जाती है, जिससे आए दिन शराबियों में आपसी तकरार और झगड़े की स्थिति बन जाती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में कुछ लोग साइकिल और मोटरसाइकिल सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं, जिससे आने-जाने वालों राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे महिलाओं सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में समाजसेवी पंकज त्रिपाठी, मनोज कुमार, रमेश यादव, सत्येन्द्र कुमार आदि ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन क...