मऊ, नवम्बर 28 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर बजार में न्याय पंचायत द्वारा करीब चार वर्ष पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था। नाले के ठीक आगे लगभग चार फुट का गोल गड्ढा छोड़ दिया गया, जिसे अब तक नहीं भरा गया है। जो रात के अंधेरे में राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। स्थानीय श्याम सिंह, बब्लू, हरेंद्र और श्याम सुंदर ने बताया कि बाजार में जल निकासी के लिए विगत चार वर्ष पूर्व नाले का निर्माण काया गया था। लेकिन नाले को गंत्व्य तक नहीं पहुंचाए जाने के चलते अंतिम छोर पर खुदा गया गड्ढा आज भी बरकरार है। लबे रोडहोने के कारण इधर से आने जाने वाले लोगों के लिए यह गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद गड्ढे को नहीं भरा गया। जिससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने जिम्मेदार विभाग से तत्काल नाल...