मेरठ, दिसम्बर 5 -- रोहटा। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाहिद में बुधवार देर रात बदमाशों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अन्दर कमरे का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गुरुवार सुबह ड्यूटी पर गए प्रभारी ने घटना की जानकारी प्रधान के साथ सीएचसी प्रभारी को देते हुए चोरी की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी पदम सिंह व एएनएम आशा गोस्वामी ने बताया कि इनवर्टर बैटरे, मशीन समेत कीमती सामान चोरी हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...