फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। रसूलपुर क्षेत्र के लगभग सभी फीडरों पर बुधवार को लगातार आठ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। क्षेत्र में पुरानी पीसीबी बदलने के चलते यह निर्णय लिया है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वह शटडाउन से पहले अपने सभी कार्य निपटा लें। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुबह शटडाउन लेकर बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। पुरानी पीसीबी बदलने के संबंध में जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी ने बताया कि काफी जर्जर हालत में होने के कारण यह बदली जा रही है। इस कार्य में लगभग सात या आठ घंटे का समय लग सकता है। बुधवार को सुबह नौ बजे बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी तथा शाम चार या पांच बजे कार्य पूरा होते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। लगातार आठ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहने से क्षेत्रीय निव...