मुजफ्फर नगर, मई 5 -- रसूलपुर कैलोरा गांव में पानी की निकासी के लिए एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व टीम खतौली ने सोमवार को जेसीबी 150 मीटर से अधिक की नाले की खुदाई शुरू कराई। इस दौरान कई ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशन में एसडीएम मोनालिसा जौहरी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही अमल में लायी गयी। बताया गया कि खतौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर कैलोरा में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से कई वर्षों से जल भराव मुसीबत बन गया था । जलभराव की समस्या से पानी सड़क पर एकत्र हो रहा था जिससे सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हो रहा था बच्चे और बड़े अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे थे । घरों के सामने जल भराव के कारण 50 से 60 परिवार प्रभावित हो रहे थे। एसडीएम मोनालिसा जौहरी के निर्देशन में गांव रसूलपुर कैलोरा के पानी ...