मुजफ्फर नगर, मई 3 -- शनिवार को तहसील दिवस पहुंचे रसूलपुर कैलोरा के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। आरोप था कि गांव के गंदे पानी की निकासी की दबंग द्वारा तोडी गई नाली की शिकायत का समाधान नहीं हो पाया है। शिकायत के बाद समाधान का सिर्फ आश्वासन दिया गया। शनिवार को एक बाद भी से अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद ग्रामीण बिना समाधान के वापस लौट गएं। कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर कैलोरा गांव के ग्रामीण शनिवार को तहसील में पहुंचे। धरना प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान पति ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए एक नाली बनाई गई थी। पिछले कई महीनों से गांव निवासी एक दबंग युवक ने नाली को तोडकर अपने खेत में मिला लिया है। पानी की निकासी न होने से गांव के रास्तों पर गंदा पानी भर गया है जिससे ग्रामीणों के अलावा स्कू...