छपरा, जुलाई 18 -- रसूलपुर। रसूलपुर थाने में दो चौकीदारों से अनधिकृत रूप से कार्य कराने और सरकारी गोपनीयता भंग करने के साथ उनके द्वारा पुलिस गाड़ी पर बैठ रील बनाने की खबरें वायरल हो रही हैं। हालांकि इस खबर और वीडियो का हिंदुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार ग्राम रामपुर निवासी चौकीदार शिवजी साह का पुत्र मनोज कुमार साह पिछले 15 वर्षों से बिना किसी अधिकृत नियुक्ति के रसूलपुर थाना में सेवा दे रहा है। वहीं चौकीदार किशोर यादव, जो अब वीआरएस ले चुके हैं, उन्होंने अपने नाती अनिल यादव को 'बेटा' बताकर थाने में प्रवेश दिला दिया, जो धनाडीह गांव का रहने वाला है। खबर में इन चौकीदारों पर शराब माफियाओं से सीधा संबंध होने और यहां की गोपनीय संदेशों का उपयोग कर धन उगाही की भी बात कही गई है।इन दोनों को पुलिस वैन पर बैठ रील बना...