प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर कब्रिस्तान के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। यह आग शुक्रवार देर रात 1:20 बजे मुस्तफा कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित झुग्गियों में लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और मौके पर दो फायर टेंडर भेजे गए। आग की विकरालता को देखते हुए तत्काल सिविल लाइंस फायर स्टेशन से दो और फायर टेंडर बुलाए गए। कुल चार दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि आग लगभग 20 झुग्गियों में लगी थी, जिनमें कबाड़ का सामान रखा हुआ था। आग के दौरान बीच-बीच में धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं, जो कबाड़ में रखे सामान के कारण हो सकती हैं। झुग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोग कबाड़ का व्यवसाय करते हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग अब पूरी तरह से ब...