घाटशिला, अक्टूबर 30 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड की रसूनचोपा पंचायत के दिशोम सोहराय पंचायत कमेटी रसूनचोपा की ओर से 21वां दिशोम सोहराय का आयोजन बुधवार को स्थानीय फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति में उनके अनुज भ्राता भरत सरदार एवं विशिष्ट अतिथि युवा नेता महावीर मुर्मू उपस्थित थे। अतिथियों ने मौके पर कहा कि सोहराय पर्व (बैल) खूंटाव के द्वारा 6 माह खेती का काम पूरा कर आदिवासी समुदाय बैल को आराम देते हैं और इस मौके पर बैलों की पूजा, चुमावन किया जाता है। वहीं, खूंटा में बांधकर बैलों को नचाया जाता है। यह परंपरा पूर्वजों द्वारा सदियों से शुरू की गयी है। इसे संरक्षित रखने हेतु वर्ष में एकबार यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने युवाओं से अपनी परंपरा को बचाने का आह्वान किया...