फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर,संवाददाता। दोआबा में गांजे के बड़े नेटवर्क खुलासा हुआ है। गुर्गे को गिरफ्तार कर दो रसूखदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से एक पूर्व प्रधान है व दूसरा प्रधान पति। गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में आरोपियों के नाम बताए हैं। गांजे की सप्लाई पूर्व प्रधान पति की स्कार्पियो गाड़ी से होती थी। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेजने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरु कर दी है। किशनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नरैनी गांव से रितिक सैनी निवासी असोथर कस्बा झाल को बुधवार शाम गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने पांच किलो 104 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा असोथर कस्बा निवासी अभिषेक पुत्र शिवबरन त्यागी के साथ लेकर आया था, लेकिन वह मौके स...