फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- असोथर। थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में बुधवार को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच के दौरान हुए बवाल में पुलिस की जांच सुस्त हो गई है। शुक्रवार को बवाल के छह आरोपियों को जेल भेजने के बाद कार्रवाई ठंड पड़ गई है। बवाल और हत्या के प्रयास में नामजद प्रधान के पति, बेटे और दूसरे पक्ष के किसी को भी पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की सुस्त कार्रवाई देख ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी से बचने का समय दे रही है। बुधवार को सरकंडी के मजरे सरकंडी खास में विकास कार्यों की जांच करने डीआरडीए पीडी शेषमणि टीम के साथ पहुंचे थे। प्रधान पति संतोष द्विवेदी अपने समर्थकों के साथ जांच के दौरान मौजूद थे। शिकायतकर्ता रोशन सिंह, इंद्रेश, कोटेदार सुनील तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान दो...