अररिया, सितम्बर 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। नेपाल में जारी हिंसक आंदोलन के दौरान देश के कुख्यात अपराधियों में शुमार उदय सेठी रसुवा कारागार से फरार हो गया। मुंबई निवासी सेठी पर नेपाल में संगठित अपहरण और फिरौती का नेटवर्क चलाने का आरोप रहा है। वह पहले नख्खु जेल में बंद था, लेकिन लगातार झड़प और जेल पर कब्जे की कोशिश के बाद उसे रसुवा शिफ्ट किया गया था। नेपाल अधिकारी अनुसार जेल ब्रेक के वक्त सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन अन्य कैदियों के प्रतिरोध के कारण वे असफल रहे। सेठी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुआ। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि उसके बाहर निकलते ही सीमा आर-पार अपहरण उद्योग फिर से सक्रिय हो सकता है। सेठी का नेटवर्क बेहद खतरनाक माना जाता रहा है। वह भारत से कॉल कर नेपाल के उद्योगपतियों, डॉक्टरों व व्यापारियों से फिरौती ...