आदित्यपुर, सितम्बर 7 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड के रसुनिया में मलेरिया पांव पसारने लगा है। शनिवार को एक ही परिवार के मलेरिया पीड़ित सुनीता लोहार(30 वर्ष) पत्नी एकता लोहार (35वर्ष), बेटी अंजना लोहार (5 वर्ष) एवं बेटा बिक्की लोहार (2 वर्ष) को चांडिल सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावे रसुनिया में कुछ अन्य लोगों के भी मलेरिया से पीड़ित होने की सूचना है। इधर, चांडिल मुख्य बाजार और चांडिल डैम रोड में बजबजाती नाली के कारण मलेरिया फैलने की संभावना बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...