मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रसीद काटने को लेकर हुए विवाद में बाबा गरीबनाथ मंदिर के दो पुजारी शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों में गाली-गलौज के साथ मारपीट भी हुई। मंदिर के प्रधान पुजारी के साथ भी धक्का-मुक्की की हुई। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसमें दोनों पक्ष के एक-एक लोगों को हल्की चोट आई है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल फुटेज के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। मामले में दोनों पक्षों ने नगर थाने में आवेदन दिया है। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...