गोंडा, जनवरी 29 -- - 20 से 25 लोगों को प्रतिदिन अस्पताल में बांधा जाता है प्लास्टर -268 रुपये की रसीद बड़े प्लास्टर व 68 रुपये की छोटे के लिए फोटो 06..बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में हड्डी वार्ड के सामने लगी भीड़। गोण्डा, संवाददाता। स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में मरीजों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। प्लास्टर बंधवाने के लिए उन्हें अंदर फीस देकर रसीद कटाने के साथ ही पीओपी (प्लास्टर आफ पेरिस) भी बाहर से लाना पड़ता है। बुधवार को पीओपी स्टाक में खत्म हो गया जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध है। मेडिकल कालेज का अंग बनने के बाद सुविधाओं में बढ़ोतरी का दावा भी किया जाता है लेकिन कुछ व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रहीं हैं। बताया जाता है कि सोमवार को प्लास्टर कक्ष...