जहानाबाद, फरवरी 13 -- अरवल, निज संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर दो स्थित रसीदपुर मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा मेस रूम का ताला तोड़कर मोटर, माइक सेट, खेल सामग्री सहित करीब 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। इसके पूर्व में भी मेस का ताला काटकर करीब 10 बोरा चावल और मोटर विद्यालय से चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना विभाग और थाने दोनों को दी गयी थी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार के द्वारा लिखित आवेदन शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं सदर थाना में दिया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि विद्यालय से चोरी के आवेदन मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...