एटा, अक्टूबर 2 -- ब्लॉक मारहरा क्षेत्र के गांव रसीदपुर माफी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की दो टीम पहुंची। पीएचसी मिरहची और एमएमयू यूनिट टीम ने गांव में पहुंचकर 110 बीमारों की जांच कर उपचार देने का काम किया है। टीमों ने गांव में 75 मलेरिया और 25 डेंगू कार्ड से मरीजों की जांच की है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार के साथ गांव रसीदपुर माफी पहुंचे। जहां पर सुबह से ही पीएचसी मिरहची की दो टीम और एक एमएमयू यूनिट टीम गांव में बीमारों की जांच कर उपचार देने का काम करते हुए मिले। प्रभारी मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 75 घरों वाले गांव में स्वास्थ्य टीमों ने घर-घर जाकर बीमारों की जांच की है। जांच में अधिकांश लोग वायरल फीवर से ग्रसित मिले हैं। गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने की जांच में गांव की 32 वर्षीय लक्ष्मी संभा...