एटा, अक्टूबर 1 -- उत्तर भारत में मशहूर एटा शहर के एक दर्जन से अधिक महाकाली मंडलों ने ढोल-तांशों की धुन पर महाकाली के रौद्ररूप का प्रदर्शन करते हुए मुंह से आग के गोले निकाल हैरतंगेज तलवारबाजी की। काली अखाड़ों के साथ विभिन्न देव-दानवों के स्वरूप दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। माता महाकाली के जुलूस को देखने शहर ही नहीं बल्कि जिले के कोने-कोने से लोग एकत्रित हुए। देररात तक शहर के मार्ग माता के जयघोषों एवं ढोल-ताशों की मनोहारी धुनों से गूंजते रहे। शारदीय नवरात्र नवमी बुधवार को शहर के एक दर्जन से अधिक महाकाली मंडलों ने ढोल-तांशों की ताल पर माता महाकाली के रौद्ररूप का शक्ति प्रदर्शन किया। काली अखाड़ों की अलौकिक तलवारबाजी एवं तांशों की मनमोहक ध्वनि सुनने के लिए इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा कई गुना लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। बच्चों और यु...