गाजीपुर, जून 12 -- गाजीपुर। जिले के करंडा की बेटी डॉ. अपराजिता सिंह का रुस के मॉस्को के प्रतिष्ठित यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट प्रशिक्षण केंद्र (जीसीटीसी) में विशेष अंतरिक्ष प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। 13 जून से 17 जून तक होने वाली प्रशिक्षण के लिए डॉ. अपराजिता बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई। वह मॉस्को में चार दिनों तक जीरो ग्रेविटी, स्पेस मिशन प्रोटोकॉल और अंतरिक्ष-अनुकूल तकनीकों की ट्रेनिंग लेंगी। अपराजिता का चयन भारतीय संस्था मोव्स्ता इंडिया के माध्यम से हुआ है। इस संस्था का नासा, इसरो, डीआरडीओ, रॉसकॉसमॉस और जीसीटीसी जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग है। डॉ. अपराजिता को यह अवसर उनके एयरोस्पेस क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य के आधार पर मिला है। इन्होंने इको नोवा स्पेस सूट और रोबोटिक्स जैसे नवाचारों के साथ अंतरिक्ष अनुसंधान को सुरक्...