हरिद्वार, जून 17 -- हरिद्वार वन प्रभाग की रसियाबढ़ झिलमिल झील वन क्षेत्र से हरे भरे पेड़ काटने का मामला समाने आया है। आरोप है कुछ लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से 100 से अधिक यूकेलिप्टिस के पेड़ काट का ठिकाने लगा दिया। मामले की लिखित शिकायत मिलने पर डीएफओ ने एसडीओ को जांच सौंप दी है। वन गुज्जर कल्याण समिति के अध्यक्ष शमशेर भड़ाना ने वन प्रभागीय अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गैंडीखाता और रसियाबड़ वन क्षेत्र से बड़े पैमाने पर पेड़ों काटकर लकड़ी की तस्करी का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायती पत्र में रसियाबड़ में तैनात कुछ वन कर्मचारियों पर पेड़ काटने वालों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...