पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- बीसलपुर क्षेत्र के रसियाखानपुर गांव में संदिग्ध बुखार कहर बरपा रहा है। सोमवार को गांव में संदिग्ध बुखार से तीन मरीजों की मौत हो गई। दो सप्ताह में संदिग्ध बुखार सात लोगों की जान ले चुका है। मंगलवार को एसडीएम ने गांव पहुंच कर निरीक्षण किया। सीएमओ ने भी गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रसियाखानपुर में फैले संदिग्ध बुखार को लेकर पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है। एक सप्ताह पूर्व गांव में बुखार से पीड़ित एक नवजात सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे। आनन-फानन में गांव की सफाई कराई गई। नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। वहीं स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की जा रही हैं। इसके बाद भी मौतों का सिलसिला थमने क...