दुमका, मई 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के रसिकपुर केवटपाड़ा मुहल्ले में मां संतोषी की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जा रही है । इस दौरान एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें 151 महिलाओं ने रसिकपुर बड़ा बांध तालाब से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण तक यात्रा की. शोभा यात्रा के बाद मंदिर में कलश स्थापित कर विधि विधान से मां संतोषी की पूजा-अर्चना की गई। इस आयोजन के दौरान, महिलाओं ने कलश में जल भरकर मंदिर तक यात्रा की और संतोषी माता की पूजा की। इसके अलावा मंदिर में भव्य आरती का आयोजन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...